खास खबरछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग : स्कूलों के समय में हुआ बदलाव

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हो रहा है। लेकिन दिन में तेज गर्मी पड़ रही है। प्रदेश के कई जिलों में लगातार तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। गर्मी और दोपहर के धूप को देखते हुए 5 अप्रैल से स्कूलो के समय में परिवर्तन किया गया है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है।

जिला शिक्षा अधिकारी आर एल ठाकुर ने आदेश जारी करते हुए स्कूल लगने के समय से बदलाव किया है। रायपुर में 5 अप्रैल से पहली पाली की सभी कक्षाएं 7.30 बजे से 11.30 बजे तक संचालित होगी।

वहीं दो पालियों में चलने वाली पहली पाली की प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक शाला 7.30 बजे से 11.30 बजे तक और हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूल 11.30 बजे से 4.30 बजे तक संचालीत होगी।

school timing change

रायपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में अब तक स्कूल के समय में बदलाव का आदेश जारी हो चुका है।

जिन जिलों केलिए स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है, उसमें रायपुर, बालोद, जशपुर, कोरबा, कवर्धा, मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी, बीजापुर सहित कई अन्य जिले हैं।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button