रायपुर। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा,कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि कल दिनांक 24.09.23 दिन रविवार को दोपहर 1ः30 बजे चेंबर अध्यक्ष अमर पारवानी के जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी चेंबर भवन में चेंबर सदस्यता दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ चेंबर महामंत्री अजय भसीन ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी चेंबर अध्यक्ष माननीय अमर पारवानी के जन्मदिन के अवसर पर चेंबर भवन में चेंबर सदस्यता दिवस का आयोजन‘इस बार 25000 पार‘के नारे के साथ किया गया है जिसे लेकर प्रदेश भर के व्यापारियों में उल्लास का माहौल है एवं जिसकी तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है।
कार्यक्रम में समस्त चेंबर कार्यकारिणी सहित चेंबर इकाई, व्यापारिक संगठनों एवं प्रदेश भर के व्यापारियों को आमंत्रित किया गया है।