छत्तीसगढ़
CG Wine Shop Closed : मदिरा प्रेमी ध्यान दे! 17 जुलाई को बंद रहेंगी शराब दुकाने
CG Wine Shop Closed : अम्बिकापुर। कलेक्टर सरगुजा द्वारा जिले में मोहर्रम 17 जुलाई 2024 को शुष्क दिवस घोषित किया है। इस दौरान जिले में संचालित समस्त देशी मदिरा दुकाने , विदेशी मदिरा दुकानें , संलग्न अहाता एफ.एल.8 तथा मद्य भण्डागार पूर्णतः बंद रहेगा। इस दिन मदिरा विक्रय, परिवहन एवं परोसना पूर्णतः बंद रहेगा। उन्होंने इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement
Also Read – Durg News : कुत्ते को अधमरा करते तक मारा फिर लटकाया फाँसी के फंदे पर