छत्तीसगढ़Weather update

CG Weather News : प्रदेश के इन इलाको में तेज अंधड़ और बारिश की संभावना 

IMG 20241115 131027
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है, जिसके परिणामस्वरूप प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। सुबह और रात के समय ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया है।
राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं और बारिश की संभावना बानी हुई है। बारिश के कारण वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है, लेकिन उमस अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज गुरुवार को प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
CG Weather News :  आज पांचों संभाग में बारिश की संभावना है। इन संभागों में से कई जिलों में गरज चमक के साथ बारिश और कई जिलों में तेज अंधड़ चलने की संभावना है। इनमें से राजनांदगांव, बिलासपुर, रायपुर, बलौदाबाजार, रायगढ़, मुंगेली, जांजगीरचांपा, कोरबा, दुर्ग, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कबीरधाम और मुंगेली में बारिश के आसार हैं। वहीं सरगुजा और बस्तर संभाग के कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बस्तर, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही इन जिलों के कई जगहों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है।

Advertisement

Related Articles

Back to top button