CG Weather News : प्रदेश के इन15 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,अलर्ट जारी
CG Weather News : छत्तीसगढ़ के कई जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान अति भारी बारिश हो सकती है
यह भी पढ़ें – Korba News : युवतियों ने मेले में की युवक की जमकर पिटाई, वीडियो वायरल
रायपुर शहर के लिए स्थानीय पूर्वानुमान के मुताबिक, 7 अगस्त को आकाश सामान्यतः मेघमय रहने एवं गरज़ चमक के साथ वर्षा/बौछारें पड़ने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30°C और 24°C के आसपास रहने की संभावना है।
दरअसल, समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, सीकर, ग्वालियर, सतना, गया, आसनसोल, डायमंड हार्बर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण गंगीय पश्चिम बंगाल और उससे सटे बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 और 7.6 किमी ऊपर बना हुआ है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है।
प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात व भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीँ अगले 2 दिनों के बाद प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने व अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। मालूम हो कि पिछले 20 दिनों से रूक-रूककर वर्षा हो रही है। बारिश की वजह से कई जिलों की नदियां, नाले, बांध और तालाब उफान पर है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट भी जारी किया है।
लालपुर रायपुर 32.3, माना एयरपोर्ट 31.3, बिलासपुर 32.0, पेंड्रारोड 29.9, अंबिकापुर 31.3, जगदलपुर 31.7, दुर्ग 31.5, राजनांदगांव 31.0 रहा।
राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 709.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 7 अगस्त सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1602.5 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 333.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।
एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 597.8 मिमी, बलरामपुर में 891.3 मिमी, जशपुर में 535.3 मिमी, कोरिया में 599.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 598.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
इसी प्रकार, रायपुर जिले में 644.5 मिमी, बलौदाबाजार में 774.9 मिमी, गरियाबंद में 703.5 मिमी, महासमुंद में 535.9 मिमी, धमतरी में 693.1 मिमी, बिलासपुर में 672.5 मिमी, मुंगेली में 707.3 मिमी, रायगढ़ में 589.5 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 378.2 मिमी, जांजगीर-चांपा में 644.5 मिमी, सक्ती 551.4 कोरबा में 815.8 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 649.9 मिमी, दुर्ग में 471.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।
कबीरधाम जिले में 572.3 मिमी, राजनांदगांव में 774.6 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 892.8 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 530.0 मिमी, बालोद में 821.4 मिमी, बेमेतरा में 428.6 मिमी, बस्तर में 804.5 मिमी, कोण्डागांव में 758.9 मिमी, कांकेर में 977.9 मिमी, नारायणपुर में 890.2 मिमी, दंतेवाड़ा में 945.0 मिमी और सुकमा जिले में 1032.7 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।