Weather updateछत्तीसगढ़
CG Weather News : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में बारिश का मौसम जोरों पर है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। बीते दिनों कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है।
यह भी पढ़ें – CG Job News : बीमा सलाहकार के 40 पद एवं इंश्योरेंस मैनेजर के 08 पदों पर होगी भर्ती
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 23 और 24 अगस्त को बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। वहीं जिले के एक-दो जगह पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि छत्तीसगढ़ में कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है। साथ ही पांचों संभाग में अच्छी बारिश के आसार हैं।
एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से 9.4 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है जो कि अगले 48 घंटे के दौरान इसके पश्चिम बंगाल के लगभग पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। दूसरी और औसत समुद्र तल पर मानसून द्रोणिका श्रीगंगानगर, रोहतक, उरई, सिद्धि, गया, उतरी बांग्लादेश और उसके आसपास के इलाकों में निम्न दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र से होकर गुजर रही है और फिर वहां से पूर्व-दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर समुद्र ताल से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
इसके प्रभाव से प्रदेश में अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। वहीं एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश होने की संभावना है। राजधानी रायपुर में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। शाम तक गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।