CG Weather : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में झमाझम बारिश की संभावना
ये भी पढ़ें – Durg News : शासकीय अस्पताल में दबंगई करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर यानी आज बुधवार को छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ वज्रपात की गतिविधि जारी रहने की संभावना है। इसके बाद इन गतिविधियों में कमी होने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि बुधवार को मध्य और उत्तर भागों में और गुरुवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना है। मानसूनी सिस्टम एक्टिव होने की वजह से प्रदेश में बारिश की तीव्रता में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, उत्तर आंध्रप्रदेश, दक्षिण ओडिशा तटों से सटे पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर एक निम्न दबाव क्षेत्र स्थित है। इससे जुड़ा चक्रवती परिसंचरण समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर तक स्थित है, जो ऊंचाई के साथ दक्षिण-पश्चिम की ओर झुका हुआ है। इसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश जगहों पर हल्की मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं एक दो जगह पर गरज चमक के साथ वज्रपात और भारी बारिश हो सकती है।
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। वहीं बारिश की स्थिति बनी हुई है। रायपुर में बादल में रहने और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बीते दिन मंगलवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। प्रदेश के अनेक जगहों पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है। वहीं एक-दो जगह पर गरज चमक के साथ बारिश हुई है। इसमें सर्वाधिक बारिश महासमुंद जिला के कोमाखान में दर्ज की गई है।