छत्तीसगढ़

CG Suicide News : पति ने पैर नहीं दबाये तो पत्नी ने मौत को लगाया गले 

CG Suicide News :  बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना महिला के परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल है.   मृतक महिला सुशीला पति भूपेंद्र साहू उम्र  24 की तबियत ख़राब थी उसने अपने पति भूपेंद्र साहू को पैर दबाने के लिए कहा था, पति ने पैर नहीं दबाया तो महिला ने गुस्से में आ कर आत्महत्या कर ली.  दोनों का प्रेम विवाह हुआ था, उनका 3 का वर्ष एक बच्चा भी है.
यह भी पढ़ें – CG News : बलौदाबाजार जिले में धारा 144 का दायरा हुआ सीमित, धरना, प्रदर्शन, सभा, रैली, जुलुस, एवं नारेबाजी पूर्णतः प्रतिबंधित, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
CG Suicide News :  मिली जानकारी के अनुसार, देवरीडीह तोरवा निवासी सुशीला पति भूपेंद्र साहू (24) गुरुवार की रात तबीयत खराब हो गई। पैर में दर्द होने पर सुशीला ने पति भूपेंद्र से पैर दबाने के लिए कहा। इस दौरान भूपेंद्र साहू अपने बच्चे की मालिश कर रहा था. जिसकी वजह से उसे सुशीला के पास आने में समय लग गया। इससे नाराज सुशीला अपने कमरे में गई और फांसी लगा ली।

फांसी लगाने के दौरान जैसे ही सुशीला का पति भूपेंद्र कमरे में पंहुचा तो उसकी पत्नी साड़ी का फंदा बनाकर झूल गई  थी । । भूपेंद्र ने तुरंत सुशीला को फंदे से उतारा और सीधे तोरवा स्थित हॉस्पिटल लेकर पहुंचा। जंहा डॉक्टरों ने उसकी पत्नी को मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस की जांच में सुसाइड करने से मौत का पता चला है। महिला नव विवाहिता थी इस कारण परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद स्थिति और साफ हो जाएगी।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button