CG Suicide News : मामी ने मोबाइल छीना, भांजी ने कर लिया सुसाइड, 10 की छात्रा ने की आत्महत्या
CG Suicide News : कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से आत्महत्या का मामला सामने आया है। यंहा एक 10वी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना फरसगांव थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें-CG News : अनुशासनहीनता बरतने पर अधीक्षिका निलंबित
मिली जानकारी के अनुसार, फरसगांव के नयापारा में रहने वाली 10वी छात्रा ने घर के किचन में फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर लिया है। बताया जा रहा है कि मामी ने भांजी तनु का मोबाइल उससे ले लिया, जिसके बाद तनु को काफी गुस्सा आया। इसी गुस्से में उसने सुसाइड करने का मन बना लिया और फांसी लगा ली। जब उसकी मामी मार्केट से वापस घर आई तो उसने देखा कि, भांजी ने आत्महत्या कर ली है।
मृतिका छात्रा कांकेर जिले के कोदोभाट की रहने वाली थी। वह पिछले 5 साल से फरसगांव के नयापारा में अपने मामा के घर पर रह कर पढ़ाई रह रही थी। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामा के घर पहुंची और 10वीं की छात्रा का शव फांसी के फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।