CG POLITICS| देश में लोकसभा चुनाव को ज्यादा समय नहीं रह गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियाँ अपनी अपनी तैयारियों में लगी हुई है. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा है कि प्रदेश के सभी 11 सीटों में जीताऊ प्रत्याशियों को ही टिकट मिलेगा. इसके साथ ही कहा कि इस बार अधिकांश सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया जायेगा.
बता दें कि दीपक बैज लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक लेने धमतरी कांग्रेस भवन पहुंचे है. जहां पार्टी के सभी पदाधिकारियों की बैठक लेकर सभी में जोश भरा. साथ ही पदाधिकारियों से कहा है कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी एकजुट होकर काम करेंगे….और जिसे भी प्रत्याशी बनाया जायेगा उसे जीताएंगे..
वहीं यूपी,बिहार और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस नेताओं के व्दारा पार्टी छोड़े जाने की मीडिया के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि छत्तीसगढ में कांग्रेस पार्टी मजबूत है. कहा कि ईडी और सीबीआई का इस्तेमाल कर भाजपा कांग्रेसियों को डरा कर भाजपा में शामिल करा के चुनाव जीतने की साजिश कर रहे है लेकिन कांग्रेस डरने वाली नही है.