छत्तीसगढ़

CG NEWS – कल आएगी महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त, महिलाओं के खाते में आने वाले हैं 1 हजार रूपए.

IMG 20241115 131027

CG NEWS | राज्य शासन द्वारा महिलों को दी जाने वाली महतारी वंदन योजना की तीसरी किश्त कल दोपहर 2 बजे आने वाली है. इसको लेकर खुद सीएम विष्णुदेव साय ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि महतारी वंदन योजना की मिलने वाली राशि की तीसरी किश्त कल आने वाली है. इस राशि से समाज में बहुत बदलाव आ रहा है. एक मध्यम वर्गीय परिवार की महिलाओं के हाथों में हर महीने एक हजार इकट्ठा आना बहुत बड़ी बात है. इससे महिलाओं को बहुत सहयोग मिल रहा है.

विष्णु देव सरकार की महतारी वंदन योजना के तहत प्रदेश की 70 लाख से अधिक महिलाओं को अब तक दो किश्त दे चुकी है. तीसरी किश्त 2 मई को देने की बात सीएम साय ने कही है. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणा पत्र में महतारी वंदन योजना के तहत पात्र महिला को एक हजार रुपये देने की घोषणा की थी.

Taxiwala Ads
Advertisement

तो इधर कांग्रेस ने महिलाओं को सालाना 15 हजार रुपये देने की बात कही थी. चुनाव में बीजेपी पर जनता ने भरोसा जताया. सरकार बनने के बाद बीजेपी ने करीब 70 लाख महिलाओं को 10 मार्च को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी की थी. आज इस योजना की तीसरी किस्त जारी होने वाली है.

Related Articles

Back to top button