क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

CG News : 16 बदमाशों का नाम गैंग हिस्ट्रीशीट में दर्ज, चाकूबाजी, मारपीट, चोरी जैसे गंभीर अपराध में थे शामिल

CG News : बलौदाबाजार-भाटापारा।  जिले में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 16 बदमाशों के नाम गैंग हिस्ट्रीशीट में दर्ज किए हैं। इन बदमाशों पर चाकूबाजी, मारपीट, गाली-गलौज, गांजा बिक्री, चोरी और नकबजनी जैसे गंभीर अपराधों के आरोप हैं।

पुलिस के मुताबिक, थाना लवन क्षेत्र में 11 और थाना कसडोल क्षेत्र में 5 बदमाशों को गैंग हिस्ट्रीशीट में शामिल किया गया है। इन बदमाशों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हो चुके हैं और वे लगातार अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहते थे। पुलिस ने इन बदमाशों पर लगातार नजर रखने का फैसला किया है ताकि वे भविष्य में कोई अपराध न कर सकें।

Taxiwala Ads
Advertisement

ये भी पढ़ें – शारीरिक संबंध से इनकार पर पति ने की पत्नी की निर्मम हत्या

गैंग हिस्ट्रीशीट में शामिल किए गए कुछ बदमाशों के नाम:

466616031 1119343793527702 6697678310314839408 n

466599114 1119343616861053 5353097676183380956 n

465889430 1119343696861045 8486107141428329903 n

थाना लवन क्षेत्र अंतर्गत “गैंग हिस्ट्रीशीट” के तहत लाए गए बदमाशों के नाम
1. राहुल साहू उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 01 लवन थाना लवन
2. चंद्रशेखर साहू उर्फ़ शेखर उम्र 20 वर्ष लवन थाना लवन
3. भुवन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन
4. तुषाल उर्फ सोनू साहू उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 07 लवन थाना लवन
5. देवेंद्र साहू उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 शंकर मंदिर के पास तनौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
6. पवन कुर्रे उम्र 32 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 लवन थाना लवन
7. रोशन मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन थाना लवन
8. उत्तम मानिकपुरी उम्र 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 05 लवन थाना लवन
9. शुभम साहू उम्र 24 वर्ष निवासी इंदिरा कॉलोनी वार्ड क्रमांक 14 लवन थाना लवन
10. राजेश धींवर उर्फ चोंटी निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
11. साहिल धींवर उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 04 लवन थाना लवन
थाना कसडोल क्षेत्र अंतर्गत “गैंग हिस्ट्रीशीट” के तहत लाए गए बदमाशों के नाम
1. अजय मानिकपुरी उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम टेमरी थाना कसडोल
2. आकाश चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल
3. दुष्यंत कुमार मानिकपुरी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कोसमसरा थाना कसडोल
4. ताम्रध्वज पैकरा 19 वर्ष निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल
5. रोशन कर्ष उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम खरहा थाना कसडोल

Related Articles

Back to top button