छत्तीसगढ़

CG NEWS : शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गठन के संबंध में निर्देश

IMG 20241115 131027
CG NEWS : शाला प्रबंधन एवं विकास समिति गठन के संबंध में निर्देश

 

CG NEWS : रायपुर। राज्य शासन के हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के गठन के निर्देश जारी किए है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आज इस संबंध में मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर से प्रबंध संचालक समग्र शिक्षा से कहा है कि शासन के निर्देशानुसार प्रभारी जिले के मंत्रियों से अध्यक्ष मनोनित कराते हुए उनके द्वारा अनुमोदित नाम के आधार पर शाला एवं विकास समिति के गठन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Advertisement

ज्ञातव्य हो कि स्कूल शिक्षा मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल ने स्कूल शिक्षा सचिव को स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत नवीन शाला प्रबंध समिति एवं विकास समिति गठन की कार्रवाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए थे।

Taxiwala Ads

यह भी पढ़े – LEAP DAY 2024 : आज लीप डे, गूगल ने Leap Day को खास डूडल से किया सेलिब्रेट, जाने क्या है लीप डे 

इस संबंध में राज्य शासन ने प्रदेश के शासकीय हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष एवं मनोनित सदस्यों को 18 जनवरी 2024 द्वारा जारी आदेशानुसार तत्काल प्रभाव से पृथक करते हुए इन शालाओं में पदस्थ प्राचार्यो को अस्थायी रूप से प्रभारी अध्यक्ष मनोनित किया गया था। वर्तमान में प्रदेश में राज्य शासन द्वारा जिले के प्रभारी मंत्रियों का मनोनयन कर दिया गया है। अतः शासन के निर्देशानुसार प्रभारी जिले के मंत्रियों से अध्यक्ष मनोनित कराते हुए उनके द्वारा अनुमोदित नाम के आधार पर शाला एवं विकास समिति के गठन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Back to top button