छत्तीसगढ़

CG News : चेट्रीचंड्र की सार्वजनिक छुट्टी 10 अप्रेल को

IMG 20241115 131027
CG News : चेट्रीचंड्र की सार्वजनिक छुट्टी 10 अप्रेल को

 

CG News : रायपुर। चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति सिंधी समाज रायपुर के प्रवक्ता दिनेश अठवानी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया आज छत्तीसगढ शासन की ओर से यह सूचना जारी की गई, चेट्रीचंड्र महोत्सव के दिन दिनांक 10/04/2024 को सार्वजनिक अवकाश जारी किया गया है।

Advertisement

पूर्व में यह छुट्टी त्रुटिवश 09/04/2024 दिन मंगलवार को घोषित की गई थी।।चेट्रीचंड्र महोत्सव समिति,सिंधी समाज रायपुर द्वारा ध्यानाकर्षण करने पर यह छुट्टी 9 अप्रेल को रद्द कर नवीन तिथि 10 अप्रेल दिन बुधवार को घोषित कर यह घोषणा पत्र जारी किया गया है। सर्व समाज को यह सूचना जारी की गई है। समिति के अध्यक्ष मुखी मनूमल ने समाज को सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने पर बधाई दी व शासन को सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने हेतु साधुवाद – धन्यवाद प्रेषित कर प्रशासनिक पहल का स्वागत किया है व समाज हेतु इसे शुभ संदेश कहा है।

Taxiwala Ads

यह भी पढ़े – Raipur News : वाहन चेकिंग के दौरान कार से 6 लाख 78 हजार रूपये कैश जप्त

बधाई देने वालो में प्रमुख रूप से समिति अध्यक्ष मुखी मनूमल,डा भीमनदास बजाज,दादा आसुदाराम वाधवानी, पूर्व उत्तर विधायक श्रीचंद सुंदरानी,छग चेम्बर आफ कामर्स अध्यक्ष अमर पारवानी,वरिष्ठ अमर गिदवानी,पार्षद अजीत आनंद कुकरेजा,छग सिंधी पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश दरयानी, दीपक कृपलानी,महेश पृथवानी, दिनेश अठवानी,बलराम मंधानी, मनीष वाधवानी,शंकर बजाज, दीपक डोडवानी,जय केसवानी एवं लखमीचंद- लालचंद गुलवानी, राजेश वासवानी,राजू तारवानी,इंदर डोडवानी,अमित जीवन,सीए अमित चिमनानी,दिनेश खत्री,अशोक माखीजा, मुरलीधर शादीजा, भीमनदास तारवानी,संजय पोपटानी, पवन प्रितवानी, मुखीगण :श्याम रूपरेला,सतराम बजाज,मोटूमल अडवानी,बालचंद असरानी,प्रह्लाद शादीजा, मुरली केवलानी, अच्चूमल गावरी,मूलचंद कुकरेजा, मोहन तेजवानी,अजय बजाज, वरिष्ठ बालकृष्ण प्रितवानी, जोधाराम तारवानी,संत मुरलीधर व मनोहर उदासीन, भाई अमरलाल, भाई गोविंदसिंग, राजू जीवनानी,हरीश जग्यासी ,वासु पहलाजानी, ओमप्रकाश तीर्थानी, ओमप्रकाश सोनवानी, करतार पुरसवानी, प्रेमप्रकाश मध्यानी, किशोर आहूजा,मनोज डेंगवानी, अनिल केवलानी,अशोक कुकरेजा, दीपक केवलानी,विकास रूपरेला, लक्ष्मण जगवानी,गिरीश लहेजा,बल्लू नहर पारा, प्रताप पिंजानी, बबला होतवानी,रतन माखीजा,प्रेम बिरनानी,हेमराज कृपलानी,पवन वाधवा,राजेश खत्री, अजय वालेचा, अशोक मलानी, अर्जुनदास वासवानी, राजू झामनानी, एवं सैकड़ों प्रतिनिधियों आदि।

Related Articles

Back to top button