CG News : हसदेव नदी के बाढ़ प्रभावित ग्रामों में जारी किया गया अलर्ट
CG News : बिलासपुर। आगामी वर्षाकाल 2024 के दौरान आवश्यकता होने पर बांगो बांध माचाडोली एवं हसदेव बराज दरों से नदी में पानी प्रवाहित किया जायेगा।अधीक्षण अभियंता जल संसाधन कोरबा ने आम जनता और नदी पर कार्य करने वालों को एहतियातन अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ें –CG Crime News : छत्तीसगढ़ का महाठग शिवा साहू और उसके साथी गिरफ्तार
Advertisement
उन्होंने कहा कि कि बांगों बांध से नीचे, हसदेव नदी के किनारे, बाढ़ क्षेत्र में स्थापित चल-अचल सम्पत्ति सुरक्षित स्थानों पर ले जावें। बाढ़ क्षेत्र में स्थापित खनिज खदान ठेकेदार, औद्योगिक इकाईयाँ, संस्थानों आदि को भी सूचित किया जाता है कि वह अपनी परिसम्पत्तियों को बाढ़ क्षेत्र से बाहर कर लेवें। अकस्मात बाढ़ से होने वाली किसी भी प्रकार की क्षति के लिए जल संसाधन विभाग की जिम्मेदारी नहीं होगी ।
CG News : बाढ़ क्षेत्र में आने वाले संभावित ग्रामों के नाम इस प्रकार हैं – बांगो, लेपरा, नुनिया, कछार, कोनकोना, पोड़ी उपरोड़ा, चर्रा, पाराघाट, छिनमेर, सिरकीकला, केरा, पाथा, सिलीयारीपारा, तिलसाभाटा, हथमार, छिर्रापारा, डग्गुपारा, करमीपारा, जूनापारा, लोरीडांड, टुंगमुड़ा, तिलाईडाङ. नवागांव, झोरा, कौरीघाट, पोडीखोहा, डोंगाघाट, धनगांव, लोटलोटा, नर्मदा, औराकछार, झाबू, सोनगुड़ा, नवागांव, स्याहीमुड़ा, जेलगांव, चारपारा, खैरभावना, बलरामपुर, भलपहरी, जोगीपाली, कोहड़िया, राताखार, गेवराघाट, इमलीडुग्गु, कुदुरमाल, बरीडीह, मोहरा, देवरी, चिचोली, कटबितला, झीका, ढिठोली आदि ग्राम शामिल हैं।