छत्तीसगढ़

CG News : शिक्षा विभाग का कर्मचारी 25 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

CG News : रायपुर। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने स्कूल शिक्षा विभाग के एक भ्रष्ट कर्मचारी को 25,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी, ओमप्रकाश नवरत्न, मिडिल स्कूल खम्हार तहसील खरसिया, जिला रायगढ़ में तैनात था और मेडिकल बिल पास करने के एवज में रिश्वत की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़ें – CG Police Recruitment : छत्तीसगढ़ पुलिस में बंपर भर्ती, 341 पदों पर निकली वैकेंसी

जानकारी के अनुसार, मिडिल स्कूल के शिक्षक उमेन सिंह चौहान ने 17 अगस्त को एसीबी बिलासपुर इकाई में शिकायत दर्ज कराई थी। चौहान ने बताया कि उसकी पत्नी के इलाज से संबंधित मेडिकल बिल पास करने के लिए स्कूल का बाबू, ओमप्रकाश नवरत्न, 25,000 रुपये रिश्वत मांग रहा था। शिकायतकर्ता ने एसीबी से कहा कि वह रिश्वत न देकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता है।

शिकायत के सत्यापन के बाद, एसीबी की टीम ने आज प्रार्थी को रिश्वत की राशि लेकर खम्हार स्कूल, रायगढ़ भेजा। जैसे ही आरोपी ने रिश्वत की रकम ली, मौके पर तैयार बैठी एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी से 25,000 रुपये की रिश्वत राशि भी बरामद कर ली गई।

आरोपी ओमप्रकाश नवरत्न के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की जा रही है। उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गौरतलब है कि एसीबी ने हाल के दिनों में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और भ्रष्ट अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ लगातार शिकंजा कस रही है। एसीबी सूत्रों के अनुसार, यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button