छत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

CG Naxalite : पुलिस ने बरामद किए 6 प्रेशर कुकर बम एवं 3 नग जिंदा बम, पुलिस की सूझबूझ से टली बड़ी घटना

CG Naxalite : कोण्डागांव पुलिस ने बरामद किया 04 किलोग्राम वजनी 03 नग एवं 03 किलोग्राम वजनी 03 नग जिंदा बम

CG Naxalite : कोंडागांव। कोंडागांव पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 6 प्रेशर कुकर बम बरामद किए हैं। ये बम नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए थे। पुलिस ने मौके पर ही इन बमों को निष्क्रिय कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें – Raipur News : रायपुर में 5 दिन बंद रहेंगे चिकन मटन की दुकाने, उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

05 सितम्बर को कोण्डागांव पुलिस द्वारा नियमित गस्त के लिए थाना धनोरा माडगांव क्षेत्र से एसडीओपी फरसगांव  अनिल विश्वकर्मा के हमराह में नक्सल प्रभावित थाना धनोरा माडगांव क्षेत्र अंतर्गत नियमित गस्त के लिए निकले थे। गस्त के दौरान पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के नियत से नक्सलियों के द्वारा डम्प किये गये 04 किलोग्राम का 03 नग एवं 03 किलोग्राम का 03 नग आई.ई.डी मिले जिसे तत्काल कोण्डागांव पुलिस अधीक्षक श्री वाय. अक्षय कुमार (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रूपेश कुमार डाण्डे के मार्गदर्शन में आई.ई.डी. से संभावित बड़ी दुर्घटना रोकने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश पर बम डिस्पोजल टीम एवं पुलिस फोर्स द्वारा सावधानी पूर्वक कार्य करते हुए तत्काल मौके पर ही आई ईडी को विस्फोट कर नष्ट किया गया। जिससे धनोरा माडगांव क्षेत्र में बड़ी दुर्घटना होने से रोका गया।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button