छत्तीसगढ़मनोरंजन

CG Movie : छत्तीसगढ़ी फ़िल्म चोर मचाही शोर एक्शन, कॉमेडी और रोमांस होगी भरपूर

CG Movie : रायपुर। छत्तीसगढ़ सिनेमा जगत में एक और फिल्म का होगा आगाज जो पारिवारिक कॉमेडी रोमांस एक्शन तो होते ही है लेकिन कुछ और होगा खास. बतादे की इस फिल्म के निर्माता ईश्वर कुमार देवांगन जी है जो छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले है और दर्शकों का दिल जीतने वाले है वही निर्देशक हेमलाल चतुर्वेदी जो की हाल में ही द बिरानपुर फाइल्स आने वाला है ।

 

यह भी पढ़ें –CG News : 14 एवं 17 सितंबर 2024 को बंद रहेंगे पशुवध गृह एवं मांस बिक्री की दुकानें

 

इस फिल्म का भी निर्देशन करेंगे वही फिल्म की टाइटल है चोर मचाही शोर जो की इस फिल्म के लेखक यशवंत और गणेश दो युवा जोड़ी है वही एस फिल्म में सहयोगी के रूप में राम साहू जी नजर आएंगे इस फिल्म की खूबसूरती में चार चांद लगाए जायेंगे छत्तीसगढ़ के महशूर एक्टर एवम एक्ट्रेस जो बहुत जल्दी घोषणा होने वाली है और ये अच्छी बात है की अब छत्तीसगढ़ में भी हर प्रकार की फिल्म बनने के साथ नई नई निर्माता एक कलाकारो की एंट्री हो रही जिससे सिनेमा जगत में उछाल आया है ।। इससे पहले हेमलाल चतुर्वेदी के निर्देशन में कका जिंदा हे और अपकमिंग फिल्म द बीरनपुर फाइल बन चुकी है जो बहुत जल्द रिलीज होने वाली है ।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button