छत्तीसगढ़
CG LOCAL HOLIDAY : स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन, अब इस दिन मिलेगी छुट्टी
CG LOCAL HOLIDAY : स्थानीय अवकाश में आंशिक संशोधन, अब इस दिन मिलेगी छुट्टी Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
CG LOCAL HOLIDAY : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्थानीय अवकाश Local Holiday में आंशिक संशोधन करते हुए अब पोला के स्थान पर जिला स्थापना दिवस पर 10 फरवरी को स्थानीय अवकाश घोषित किया है।
यह संशोधन छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना 30 मार्च 1999 में विहित शाक्तियों का प्रयोग करते हुए किया गया है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर द्वारा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले के लिये वर्ष 2024 में तीन पर्वों-त्यौहारों पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। इनमें 11 अक्टूबर शुक्रवार को महाअष्टमी-महानवमी, 1 नवंबर शुक्रवार को गोवर्धन पूजा और अब 2 सितंबर 24 को पोला पर स्थानीय अवकाश को संशोधित करते हुए पोला के स्थान पर 10 फरवरी को जिला स्थापना दिवस के दिन स्थानीय अवकाश घोषित किया है।