रोजगार समाचारछत्तीसगढ़

CG Job News : एमसीबी, कोरिया, अंबिकापुर, जीपीएम में योग्य उम्मीदवारों की तलाश, वेतन 50 हजार

CG Job News : स्टेप अप फॉर इंडिया एनजीओ में क्षेत्रीय प्रबंधक की आवश्यकता

 

CG Job News : एमसीबी। स्टेप अप फॉर इंडिया एनजीओ में क्षेत्रीय प्रबंधक की आवश्यकता है जिसके लिए रिक्तियां निकाली गयी है। इसके लिए शिक्षा और अनुभव इस प्रकार है। यह संस्था ऐसे उम्मीदवारों को प्राथमिकता देती हैं जिनके पास निम्नलिखित योग्यताएं हो।

Advertisement

ये भी पढ़ें –CG News : कुएं से निकला पेट्रोल, बाल्टी भरकर ले जाने लगे लोग, पुलिस ने सील किया इलाका

व्यवसाय, सामाजिक विज्ञान, शिक्षा या किसी संबंधित क्षेत्र में मास्टर डिग्री के साथ-साथ अंग्रेजी व हिंदी भाषा में अच्छी पकड़ हो। विविध दर्शकों के सामने प्रस्तुति देने का अनुभव हो। निजी क्षेत्र की फर्मों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रस्टों या फाउंडेशनों में समान भूमिका में 7-10 साल का कार्य करने का अनुभव हो।

Taxiwala Ads

शिक्षा क्षेत्र का अनुभव (सरकारी शिक्षा क्षेत्र की समझ एक लाभ है)। अच्छे शोध कौशल के साथ डेटा विश्लेषण और रिपोर्टिंग करना आता हो। एमएस ऑफिस ऐप्स और फ़ाइल रिपोजिटरी प्रबंधन की अच्छी कमांड हो। वेतन 50 हजार (अनुभव के साथ बातचीत योग्य) संपर्क नम्बर उमेश +91-6361206424।

Related Articles

Back to top button