CG Crime : मुआवजे के विवाद में छोटे भाई ने की बड़े भाई की हत्या
CG Crime : कबीरधाम। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना क्षेत्र के ग्राम रग्घुपारा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जमीन के मुआवजे के बंटवारे को लेकर दो भाइयों के बीच हुए विवाद ने हत्या का रूप ले लिया। छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की निर्मम हत्या कर दी।
ये भी पढ़ें –शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, गोपाल मेरावी और उसके छोटे भाई भागबली मेरावी के बीच जमीन के मुआवजे के बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। रविवार को गोपाल अपने छोटे भाई से बंटवारे के रुपए मांगने के लिए घर गया। इसी दौरान दोनों के बीच बहस हुई जो हिंसक संघर्ष में बदल गई। आवेश में आकर भागबली ने पास में रखी लोहे की कुदाली से गोपाल के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी गन्ने के खेत में छिपा हुआ है। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी ने भागने का प्रयास किया और पुलिस पर हमला भी किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी से घटना में प्रयुक्त कुदाली को भी जब्त कर लिया है।