CG Crime : झगड़े के बाद युवक की हत्या, दो किशोर और एक युवक गिरफ्तार
CG Crime : बालोद। छत्तीसगढ़ के डौंडी में एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक युवक और दो किशोरों को गिरफ्तार किया है। घटना 3 नवंबर को हुई थी जब दो समूहों के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक की ईंट से हमला कर हत्या कर दी गई।
ये भी पढ़ें –सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम आया सामने
मिली जानकारी के अनुसार, 3 नवंबर को दल्लीराजहरा का रहने वाला चितरंजन साहू अपने दोस्तों के साथ डौंडी आया था। यहां स्थानीय युवकों के साथ उनका विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों समूहों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान डौंडी निवासी एक किशोर ने ईंट से चितरंजन साहू पर हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने दो किशोरों और एक युवक को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो किशोरों को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया है जबकि एक युवक को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।