CG CRIME NEWS – कांन्फ्रेंस काँल के जरिए सगी बहनों से 1 लाख की हुई ठगी, अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज
CG CRIME रायपुर | प्रदेश में आए दिन साइबर ठगी के मामले होते रहते है. ठग इतने शातिर हो गए है ठगी करने के नए तरीके निकाल ही लेते है. इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में कांन्फ्रेंस काँल के जरिए दो सगी बहनों से 1 लाख रूपए ठग लिए गए. फ्रॉड ने एक बहन को फोन कर उनके पिता के पैसे और रिसीव करने की बात की. इसके बाद उसने अपनी दूसरी बहन को कांफ्रेंस कॉल में जोड़ लिया. दोनों ठग से बात करने लगी इस दौरान लाख रूपए ट्रांसफर कर लिया गया.
दरअसल ये पूरा मामला डीडी नगर थाना क्षेत्र का है. जहां ठग द्वारा 7 फरवरी की शाम 5 बजे के करीब उसकी बहन सुरभि के मोबाइल नंबर पर एक अंजान व्यक्ति ने फोन किया. उसने खुद को बैंक कर्मचारी बताया. ठग ने बहनों के पिता के पेंशन का पैसे ट्रांसफर कर रहा हूं बोलकर फोन पे चालू करने के लिए कहा. सुरभि ने कहा कि, उसकी बड़ी बहन फोन पे नहीं चलाती है. उसने अपनी बहन संगीता दीवान को कांफ्रेंस कॉल में ले लिया. इसके बाद ठग ने उससे पैसे ट्रांसफर करने के नाम पर कुछ मैसेज भेजे और स्टेप फॉलो करने को कहा. पीड़िता ने ठीक वैसा ही किया। ठग के फोन काटने के बाद जब पिता ने अपना अकाउंट चेक किया तो उसके बैंक खाते से 97 हजार 888 रूपए गायब थे. इसके बाद पीड़िता ने इसकी शिकयात थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुट गई.