CG CRIME NEWS : पुलिस ने अग्निकांड का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, घटना में 2 लोगों की हुई मौत
CG CRIME NEWS : पुलिस ने अग्निकांड का किया खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, घटना में 2 लोगों की हुई मौत
CG CRIME NEWS : बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में 24-25 फरवरी की दरम्यानी रात भैंसापसरा में हुए अग्निकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
आरोपियों की पहचान करन बघेल उर्फ भूखऊ (23) और दौलत सोनवानी (26) के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने झोपड़ी में लगे कपड़े को फाड़ने, वहाँ बैठने और हुल्लड़ करने से मना करने पर साजिश रची और घर में आग लगा दी। आग लगने के बाद आरोपियों ने बाहर से दरवाजा बंद कर दिया, जिससे अंदर फंसे लोगों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार जयसवाल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए उन्होंने एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैलाने वाली थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिसके लिए पुलिस की प्रशंसा की जा रही है।