क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़
CG CRIME NEWS : नाबालिग से देह व्यापार कराने वाली महिला सहित 4 गिरफ्तार
CG CRIME NEWS : नाबालिग से देह व्यापार कराने वाली महिला सहित 4 गिरफ्तार
CG CRIME NEWS : राजनांदगांव। जिले में पुलिस ने छापेमारी कर नाबालिग से देह व्यापार कराने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें रायपुर की महिला और तीन ग्राहक शामिल हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
यह घटना छुरिया पुलिस थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपियों के पास से नाबालिग को बरामद कर पूछताछ की। पूछताछ और आगे की जांच के बाद पुलिस ने देह व्यापार में शामिल रायपुर चंगोरा भाठा की महिला मुस्कान गोस्वामी को भी गिरफ्तार किया। आरोपी मुस्कान से हुई पूछताछ के आधार पर नाबालिग से ग्राहक बनकर दुष्कर्म करने वाले चेतन नवरंगे, तोरण सोनकर, धनंजय धृतलहरे और महिला साधना वैष्णव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।