छत्तीसगढ़

CG Crime : छत्तीसगढ़ में दिनदहाड़े 5 करोड़ की लूट 

CG Crime :  बलरामपुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार को दिनदहाड़े 5 करोड़ रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया गया। तीन लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप में घुसकर संचालक पर कट्टे की बट से हमला किया और गोली मारने की धमकी देकर 8 किलो सोना लूट लिया। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में शराब प्रेमियों के लिए खुशखबरी, अब मिलेंगी सभी ब्रांड्स की शराब

जानकारी के अनुसार, रामानुजगंज के नगर पालिका चौक स्थित राजेश ज्वेलर्स में दोपहर 1:50 बजे बाइक सवार तीन युवक घुसे। उन्होंने कट्टा निकालकर संचालक राजेश सोनी और कर्मचारियों को कब्जे में लिया। बदमाशों ने कट्टे की बट से राजेश पर हमला किया और दुकान के लॉकर में रखा सोना बैग में भरकर फरार हो गए। लुटेरों ने 15 मिनट के भीतर पूरी घटना को अंजाम दिया और भागने के लिए अपनी बाइक मोची की दुकान के सामने खड़ी की थी। लूट के बाद संचालक और कर्मचारियों के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

फिलहाल पुलिस ने झारखंड की ओर भी टीमें भेज दी हैं और लुटेरों की तलाश की जा रही है। घटना से जुड़ी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही है, लेकिन अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button