CG Crime : मुर्गा बनाने से इनकार, पति ने कर दी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
ये भी पढ़ें – इंस्टाग्राम फ्रेंड ने दोस्ती का फायदा उठाकर नाबालिग से किया दुष्कर्म, 7 माह के बच्चे को भी रखने से किया इंकार,आरोपी गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, राजपुर थाना क्षेत्र के गांव डुबी बड़कापारा निवासी भगवान दास सांडिल्य ने चौकी खड़गवां में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को उनके दामाद ने उनकी बेटी पूनम टेकाम को मुर्गा लाकर दिया था। जब पूनम ने मुर्गा बनाने से इनकार किया तो दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह ने जलती हुई लकड़ी से पूनम की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। चौकी खड़गवां की पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी हीरालाल उर्फ भेंटल सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लकड़ी को भी जब्त कर लिया है।