CG Crime : गणेश पंडाल में डांस को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 3 की मौत
यह भी पढ़ें – CG DA News : छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए खुशखबरी, डीए-डीआर में जल्द होगी बढ़ोतरी
गांव के बड़े बुजुर्गों ने अगले दिन सुबह बैठक कर मामला सुलझा लिया था, लेकिन रात को एक बार फिर विवाद भड़क गया। वासु यादव ने आकाश पटेल को शीतला मंदिर के पास आने के लिए फोन किया। आकाश के पहुंचते ही धन्नु यादव ने उस पर हमला कर दिया और चाकू मार दिया। करन, वासु और राजेश भी आकाश पर हमला करने लगे। इस पर आकाश के साथ आए अन्य लोगों ने धन्नु, करन, वासु और राजेश पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।
इस घटना में करन यादव, वासु यादव और राजेश यादव की मौत हो गई, जबकि आकाश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में आठ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। धन्नु यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, एएसपी ग्रामीण वेदव्रत सिरमौर और एसडीओपी संजय पुण्डीर सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है और गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।