CG Crime : एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में लूट का प्रयास, वृद्धा की गोली मारकर हत्या
CG Crime : जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ग्राम बटईकेला में दिनदहाड़े एक एसबीआई कियोस्क ग्राहक सेवा केंद्र पर लूटपाट की घटना हुई है। इस घटना में दो अज्ञात हमलावरों ने कियोस्क संचालक की दादी की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
ये भी पढ़ें –CG Crime : झगड़े के बाद युवक की हत्या, दो किशोर और एक युवक गिरफ्तार
यह घटना मंगलवार को दोपहर 11 बजे के आसपास हुई। दो नकाबपोश व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर एसबीआई कियोस्क पर पहुंचे और लूटपाट करने का प्रयास किया। जब कियोस्क संचालक संजू गुप्ता ने विरोध किया तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। इसी दौरान संजू गुप्ता की दादी बीच बचाव करने आईं। हमलावरों ने गुस्से में आकर दादी पर गोली चला दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।