क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

CG Crime : शहर के अलग अलग जगहों में जुआं खेलते 16 जुआड़ी गिरफ्तार

CG Crime : जगदलपुर बस्तर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जुआ खेल रहे 16 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के नेतृत्व में यह कार्रवाई शहर के अलग-अलग इलाकों में की गई।

यह भी पढ़ें-CG News : तोते और संरक्षित पक्षियों को कैद में रखने एवं खरीद-बिक्री पर होगी कार्रवाई

 

पुलिस ने कुम्हारपारा माता भवानी चौक और कोसा सेंटर के पीछे से 16 लोगों को ताश के पत्ते खेलते रंगे हाथ पकड़ा। इनके पास से 12,500 रुपये नकद, 7 मोबाइल फोन, 2 मोटरसाइकिल, ताश के पत्ते और मोमबत्ती बरामद की गई। बरामद सामान की कुल कीमत लगभग 1,69,100 रुपये आंकी गई है।

सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक विशाल गर्ग के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली शिवानंद सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। इन टीमों ने रेड मारकर जुआड़ियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए सभी 16 लोगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नाम आरोपी –
1. शक्ति बघेल पिता स्व0 मंगलराम बघेल उम्र 28 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
2.राजू कश्यप पिता सोमारू कश्यप उम्र 32 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
3.दीपक बाथम पिता मोहन लाल बाथम उम्र 25 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
4.किशोर दास पिता भगवान दास उम्र 30 साल नि0 कुम्हारपारा माडिया चैक जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
5.रियाज खान पिता अलीराजा खान उम्र 32 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
6.गोपाल यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 36 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
7.सोनू वर्मा पिता विनोद वर्मा उम्र 29 साल नि0 गंाधीनगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
8.रामनारायण बघेल पिता स्व0 दामोदर बघेल उम्र 42 साल नि0 कुम्हारपारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
9.नरेश कश्यप पिता सामनाथ कश्यप उम 34 साल नि0 कुम्हारपारा जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
10. पी0 बालकृष्ण पिता पी0 पपैया उम्र 38 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
11. अनंत कुमार बघेल पिता हरिबंधु बघेल उम्र 36 साल नि0 कुम्हारपारा माॅ भवानी जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
12. जसबीर सिंह पिता सुरज सिंह उम्र 19 साल नि0 दंतेश्वरी वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
13. रामप्रसाद नाग पिता चिरौजी लाल नाग उम्र 27 साल नि0 धरमपुरा नंबर जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
14. आकाश सागर पिता बिसन सागर उम्र 25 साल नि0 बैलाबाजार जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
15. राहुल नायडू पिता अशोक नायडू उम्र 33 साल नि0 महावीर नगर जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)
16.धीरज कुमार पिता मन्नू कुमार उम्र 33 साल नि0 नयापारा हरिओम रेस्टोरेंट के पास जगदलपुर जिला बस्तर (छ0ग0)

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button