छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज

 CG Crime : नाबालिग बालक से अप्राकृतिक कृत्य, आरोपी गिरफ्तार

CG Crime : भिलाई। सुपेला थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़के के साथअप्राकृतिक कृत्य का मामला सामने आया है। पीड़ित के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मयुरेश मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें – CG Big Accident : रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, डॉक्टर सहित दो की मौत

सुपेला थाना क्षेत्र का रहने वाला एक व्यक्ति अपने 12 वर्षीय बेटे को लेकर थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि मराठी मोहल्ला सुपेला का रहने वाला मयुरेश मेश्राम उसके बेटे को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य किया।

पुलिस ने पीड़ित के पिता की शिकायत पर तुरंत मामला दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर भिलाई) श्री सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मयुरेश मेश्राम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी को आज दिनांक 29 सितंबर 2024 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक राजेश मिश्रा और सउनि दिनेश सिंह का विशेष योगदान रहा।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button