CG Crime : झोलाछाप बंगाली डॉक्टर गिरफ्तार, 4 माह की गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई
CG Crime : जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक गर्भवती महिला की मौत के मामले में पुलिस ने एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी डॉक्टर पर महिला का गलत इलाज करने का आरोप है।
यह भी पढ़ें –CG Recruitment cancelled : तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती निरस्त
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका रूखमणी कश्यप निवासी हीरागढ़ टुरी जो चार माह की गर्भवती थी कुछ दिन पूर्व से उसकी हाथ पाव में दर्द रहता था। दिनांक 01.09.2024 को रात लगभग 9- 10 बजे हाथ पैर में तेज दर्ज के साथ सांस फूलने लगी तब मृतिका के परिजनों के द्वारा सिऊड के बंगाली डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार (52 वर्ष), निवासी सिऊड, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा को बुलाया जिसके द्वारा चेक करने उपरान्त एक इंजेक्शन लगा दिया, मृतिका को इंजेक्शन लगाने के 5 से 10 मिनट बाद बहुत ज्यादा तबीयत खराब होने लगा और तेज खांसी के साथ नाक मुंह से खून निकलने लगा जिसे देखकर परिजनों के द्वारा उचित इलाज के लिए सीएचसी राछा नवागढ़ इलाज के लिए लेकर आए जहा पर डाक्टरों के द्वारा चेक करने उपरान्त मृत घोषित कर दिया गया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर के खिलाफ अपराध क्रमांक 336/24 धारा 105 BNS के तहत मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।