क्राइम न्यूजछत्तीसगढ़

CG Crime : जमीनी विवाद ने परिवार को किया तबाह, भाइयो ने मिलकर की अपने ही दो सगे भाइयो की हत्या

CG Crime : मुंगेली के फास्टरपुर की है घटना

 

CG Crime : मुंगेली। जमीनी विवाद ने एक परिवार को तबाह कर दिया जब ग्राम बुधवारा निवासी तोरण पाटले के दो बेटों, भागबली और वकील की हत्या कर दी गई। यह घटना थाना फास्टरपुर अंतर्गत ग्राम गीगतरा छटन की तरफ जाने वाले मार्ग के पास हुई।
यह भी पढ़ें – सरपंच की हत्या का खुलासा, पत्नि पर रखता था गलत नियत, इसलिए उतार दिया मौत के घाट 

पुलिस के अनुसार, तोरण पाटले के सात बेटों में जमीन बंटवारे को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। परिवार दो गुटों में बंट गया था। एक गुट में भागबली और वकील थे, जबकि दूसरे गुट में केजू, माखन, रामबली और उनके परिवार वाले थे।

दिनांक 25 अगस्त को भागबली और वकील अपने खेत में काम कर रहे थे। इसी दौरान पूर्व से रंजिश रखने वाले केजू, माखन, रामबली और उनके परिवार वाले लाठी-डंडे लेकर आए और दोनों भाइयों पर हमला कर दिया। केजू ने अपने ट्रैक्टर से भागबली को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वकील को भी गंभीर चोटें आईं और बाद में अस्पताल में उसकी भी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों में केजूराम, चित्ररेखा (केजू की पत्नी), रजनी (रामबली की पत्नी), मिनाक्षी (माखन की पत्नी) और माखन का बेटा शामिल हैं। पुलिस ने इस मामले में हत्या और हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है।

इस घटना में उपनिरीक्षक पारख राम साहू, उप निरी. गिरजा शंकर यादव, सउनि विजय बंजारा, संतोष लोधी, सउनि शत्रुहन खूटे. प्र आर 63 मनोज सिंह, आर. अजय रावत, मंगल खाण्डे, राधेलाल धुव्र म.आर तारण मिरे, बबीता श्रीवास का विशेष योगदान रहा।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button