CG Crime : काला साया का डर दिखाकर, महिला से ठगी, नकली साधु गिरफ्तार
CG Crime : मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के जरहागांव थाना क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां दो ठगों ने काला साया का भय दिखाकर एक बुजुर्ग महिला से की ठगी कर ली। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से चोरी का सोना, चांदी और नकदी बरामद की है।
ये भी पढ़ें-Raipur News : गुपचुप दुकान पर 7 हजार रुपये का जुर्माना
मिली जानकारी के अनुसार, 28 सितंबर को ग्राम रौनाकापा निवासी वीर कुमार साहू की पत्नी पुष्पा साहू के घर दो अज्ञात व्यक्ति साधु के वेश में आए और उन्होंने घर में काला साया होने का दावा किया। उन्होंने कहा कि वे पूजा करके इस काले साये को दूर कर देंगे। भोली-भाली महिला इस बात में आ गई और उसने ठगों पर विश्वास कर लिया। ठगों ने पूजा के नाम पर महिला से सोने की एक फुल्ली, एक जोड़ी चांदी का पायल और 70,000 रुपये नकद ले लिए।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मुंगेली लालपुर रोड पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान मंजय लालदेव और बिदुर कुमार लालदेव के रूप में हुई है। दोनों आरोपी बिहार के रहने वाले हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 70,000 रुपये नकद, एक जोड़ी चांदी का पायल और सोने की एक फुल्ली बरामद की है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी मंजय लालदेव पहले भी बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्र में इसी तरह की वारदात कर चुका है। उसने वहां से भी एक महिला से एक जोड़ी पायल चुराई थी।
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और चोरी का मामला दर्ज किया है।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना जरहागांव प्रभारी उपनिरीक्षक संतोष शर्मा, सउनि० सैय्यद अफरोज अली, सउनि० महोदव खुंटे, सउनि० मनक राम ध्रुव, आर० 71 बालकृष्ण मरकाम, आर० 165 विजय कुमार साहू एवं सायबर विशेष टीम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।