छत्तीसगढ़
CG BREAKING – कांग्रेस ने गठित की 5 सदस्यीय जांच समिति, क्रॉस फायरिंग में 6 माह के बच्ची की हुई थी मौत, गांव में जाकर समिति करेगी जांच
रायपुर | बीजापुर जिले के गंगालूर के मुदवेंडी में पुलिस के क्रॉस फायरिंग में 6 माह की बच्ची की मौत हो थीं. जिसकी जांच के कांग्रेस ने पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है. ये समिति क्रॉस फायरिंग में हुई बच्ची के मौत की जांच करेगी.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
समिति गांव पहुंचकर मामले की जांच करेगी. बीजापुर विधायक विक्रम मंडावी के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति कार्य करेगी. समिति में नीना रावतिया, शंकर कुडियाम, बसंत ताती, मिच्चा मुतैया सदस्य के रूप में शामिल है।
Advertisement