छत्तीसगढ़बड़ी ख़बर

CG Breaking : 21 अगस्त को भारत बंद का भारतीय बौद्ध महासभा का समर्थन

CG Breaking : रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष प्रकाश रामटेके  ने जानकारी दिये की सुप्रीम कोर्ट के द्वारा SC / ST में वर्गीकरण के विरोध एवं आरक्षित वर्गों में क्रिमीलेयर के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में आगामी 21अगस्त को भारत बंद हेतु भारतीय बौद्ध महासभा जिला इकाई रायपुर ने अपनी भागिदारी निश्चित की एवं भारत बंद हेतु सभी वार्डों के SC/ST के प्रतिनिधि एवं सभी आरक्षित वर्गों के संगठनों से अपील किया है रायपुर शहर को शांतिपूर्ण बंद कराने के लिए पुरी शक्ति के साथ समर्थन करे।

 

यह भी पढ़ें – Bharat Band : कल भारत बंद, जाने क्यों हो रहा है भारत बंद, क्या खुला रहेगा क्या नहीं 

 

SC/ST के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता एव्ं सदस्यों से निवेदन है कि 21 अगस्त को प्रातः 6: 00 बजे डाॅ बाबा साहेब आम्बेडकर प्रतिमा के पास आम्बेडकर चौक में सभी उपस्थिति होकर शहर भ्रमण कर बंद करने हेतु सामुहिक अपील की जायेगी।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button