यह भी पढ़ें – Raipur Crime : रायपुर में कार में मिली महिला की लाश, जांच में जुटी पुलिस
मृतक के पास से मिले सुसाइड नोट में पूर्व मंत्री अकबर सहित हिरेन्द्र नेताम, सलीम खान, और प्रदीप ठाकुर के नाम शामिल थे। शिक्षक ने आरोप लगाया था कि वन विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर इन लोगों ने ठगी की थी। सुसाइड नोट में लिखा था कि इन लोगों ने 40 से अधिक लोगों से करीब 3 करोड़ 70 लाख रुपये ठगे हैं। देवेंद्र कुमार के रिश्तेदारों से लिए गए पैसे के चलते उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया था, क्योंकि ठगी की गई रकम वापस नहीं की जा रही थी। डौंडी पुलिस ने मोहम्मद अकबर के अलावा हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, और मदार खान उर्फ सलीम खान पर धारा 420 (ठगी) का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ 40 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ठगने की शिकायतें आई हैं।
पीड़ितों के मुताबिक, नौकरी लगाने के नाम पर दो साल से अधिक समय से लोगों से पैसे लिए गए, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही रकम वापस की गई। आदिवासी समाज के पीड़ितों ने हाल ही में डौंडी थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया कि 70 से अधिक लोगों से 3 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की गई है। इस मामले ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान तथ्य सामने आने पर पूर्व मंत्री मोहम्मद अकबर पर धारा 420 के तहत भी कार्रवाई की जा सकती है।