CG Big Accident : मुंगेली। मुंगेली जिले में रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
ये भी पढ़ें –Raipur South Assembly by-election 2024 : 13 नवंबर को अवकाश की घोषणा, 12 नवंबर को शासकीय, प्राईवेट स्कूलो में रहेगी छुट्टी
जानकारी के अनुसार, रायपुर से बिलासपुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार बोलेरो हाईवे पर निकली हुई लोहे की छड़ की चपेट में आ गई। छड़ गाड़ी के टायर में घुसने से गाड़ी का टायर फट गया और बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई। यह हादसा किरना सरगांव के पास हुआ है।
Advertisement
इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं चार अन्य लोग घायल हो गए, जिनका इलाज बिलासपुर सिम्स अस्पताल में जारी है। घटना की सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।