CG Big Accident : रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर तरपोंगी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर एक कार को जोरदार टक्कर मारी है, जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतकों में रायपुर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें –दर्दनाक हादसा : ड्यूटी पर गए कांस्टेबल को तेज रफ़्तार कार ने रौंदा, हुई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर-बिलासपुर हाईवे पर तरपोंगी के पास एक तेज रफ्तार ट्रक रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही एक कार से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहन सड़क के किनारे गड्ढे में जा गिरे। हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में रायपुर के एक डॉक्टर भी शामिल हैं। दोनों की पहचान की जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही धरसींवा पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे