छत्तीसगढ़

CG ASI Suspend : आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

CG ASI Suspend : जांजगीर-चांपा। जिले के थाना बिर्रा में तैनात एक पुलिसकर्मी ASI का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक कार्यक्रम में लड़कियों के साथ डांस करता हुआ दिख रहा है। इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया है।

 

ये भी पढ़ें-Raipur Police Transfer : रायपुर पुलिस में बड़े स्तर पर हुआ तबादला, TI, SI और आरक्षकों सहित 55 पुलिसकर्मियों का हुआ ट्रांसफर

 

30 सितंबर की रात को ग्राम सोनादह थाना बिर्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में सहायक उपनिरीक्षक फुलेश्वर सिंह सिदार वर्दी में लड़कियों के साथ डांस करते हुए दिखाई दिए। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फुलेश्वर सिंह सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि फुलेश्वर सिंह सिदार ने अपने कर्तव्य स्थल से बाहर जाकर सार्वजनिक स्थल में वर्दी की हालत में लड़कियों के साथ डांस कर अनुशासनहीनता एवं अशिष्ट आचरण प्रदर्शित किया है। ऐसे में उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ददेखें आदेश-

CG ASI Suspend : आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित
CG ASI Suspend : आर्केस्ट्रा में लड़कियों के साथ डांस करते पुलिसकर्मी का वीडियो वायरल, SP ने किया निलंबित

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button