छत्तीसगढ़
CG Accident : तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से दो भाइयों की मौत, ड्राइवर फरार
CG Accident : यह घटना चांपा थाना क्षेत्र की है
CG Accident : जांजगीर चांपा। जांजगीर चांपा जिले के चांपा थाना क्षेत्र के हाथनेवार गांव में सोमवार रात को एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें – Chhattisgarh Crime : पडोसी महिला को फेसबुक पर बनाया फ्रेंड और लूटी अस्मत, आरोपी युवक गिरफ्तार
घटना की जानकारी रात्रि 9 बजे के करीब मिली, जब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने की कोशिश की।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
लेकिन, दोनों युवकों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय किशन सिदार और 21 वर्षीय राजशंकर सिदार के रूप में हुई है। दोनों भाई नंदेली (सक्ती) के रहने वाले थे और मजदूरी का काम करते थे। सोमवार को वे घर से पैसा निकालने के लिए जैजैपुर गए थे। देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे तो परिजनों को चिंता हुई।
Advertisement
इस बीच, उन्हें पुलिस से हादसे की जानकारी मिली। पुलिस ने बताया कि टक्कर मारने के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे से दोनों भाइयों के परिवार में गम का माहौल है।