CG Accident : स्कूली बच्चों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत 12 घायल
CG Accident : स्कूली बच्चों से भरी वैन को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत 12 घायल
CG Accident : धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूली बच्चों से भरी वैन को टक्कर मार दी। जिससे इस हादसे में मौके पर ही एक बच्चे की मौत ही गई तो वहीं 12 बच्चे घायल हो गए। इस हादसे की सूचना आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसके बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल यह पूरी घटना धमतरी के संबलपुर बायपास रोड की है। सरस्वती ज्ञान मंदिर बठेना के स्कूली बच्चे वेन से जा रहे थे। इस दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने बच्चों से भरी वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्कूली वैन के परखच्चे उड़ गए। वहीं टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में एक बच्चें की मौत हो गई तो वहीं 12 स्कूली बच्चें घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।