CG Accident : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक हृदय विदारक घटना में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की जान चली गई। उत्तर प्रदेश से एक आरोपी को पकड़कर लौट रही पुलिस टीम की गाड़ी कुत्ते को बचाने के प्रयास में पलट गई।
ये भी पढ़ें – बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: वेल्डिंग करते समय फटा गैस सिलेंडर, एक की मौत
कोरबा जिले के पाली थाने की पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आरोपी को पकड़ने गई थी। आज सुबह करीब साढ़े छह बजे जब टीम गौरेला थाना क्षेत्र के खंता गांव के पास लौट रही थी, तभी एक कुत्ते को बचाने के प्रयास में उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और कई मीटर तक घसीटते हुए खेत में जा गिरी। हादसे में सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल आरक्षक शैलेंद्र तंवर को बिलासपुर अस्पताल रेफर किया गया है। अन्य घायलों का इलाज जारी है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Advertisement