CG Accident : भीषण सड़क हादसा, 8 लोगो की मौत, मजदा से टकराई लोगो से भरी पिकअप
CG Accident : बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 21 लोग घायल हैं. जिसमें से 4 की हालत गंभीर है, उन्हें रायपुर एम्स रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज जिला आसपास के अस्पताल में जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी और एसडीएम प्रशासन मौके पर मौजूद हैं.
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मिली जानकारी के अनुसार, बेमेतरा थाना क्षेत्र के ग्राम कठिया पेट्रोल पंप के पास हादसा हुआ है. सड़क किनारे खड़ी माजदा को लोगों से भरी पिकअप ने टक्कर मार दी. सभी लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर तिरैया गांव से अपने गांव पथर्रा लौट रहे थे. हादसे में जान गवाने वालों की पहचान हो गई है. घटना स्थल पर कलेक्टर एसपी सहित एसडीएम प्रशासन मौजूद हैं. वहीं मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Advertisement