छत्तीसगढ़

CG Accident : छत्तीसगढ़ में यात्रियों से भरी बस पलटी, 12 घायल

CG Accident :  बालोद। छत्तीसगढ़ के डौंडीलोहारा नगर में एक सड़क हादसा हुआ है। दुर्ग से डौंडीलोहारा जा रही एक बस लोहे की रेलिंग से टकराकर लगभग 5 फीट नीचे गिर गई। हादसे के समय बस में 35 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें से 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कंडक्टर को भी गंभीर चोट आई है।

ये भी पढ़ें – CG Big Accident : नेशनल हाईवे में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से बोलेरो पलटी, तीन की मौत

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही की वजह से हुआ है। हादसे के बाद से चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है और  मामले की जाँच में जुट गयी है.

Advertisement

Related Articles

Back to top button