छत्तीसगढ़

CG Accident : तेज रफ्तार एसयूवी ट्रक में घुसी, 1 की मौत, एक गंभीर

CG Accident : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है घटना

CG Accident : दुर्ग।  दुर्ग जिले के स्मृति नगर थाना क्षेत्र में सोमवार शाम करीब 6 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार एसयूवी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी, जिससे कार के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई एसयूवी कार नई थी और इसे ट्रायल के लिए निकाला गया था। कार को राधिका नगर निवासी विनय मिश्रा चला रहे थे, जबकि उनके साथ फरीद नगर निवासी शफीक खान सवार था। कार अवंती बाई चौक के पास खड़े भारत गैस के सिलेंडर ले जाने वाले ट्रक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और एयर बैग भी नहीं खुल पाए।

हादसे में विनय मिश्रा बुरी तरह फंस गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शफीक खान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने मृतक और घायल दोनों की पहचान कर ली है और मामले की जांच जारी है।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button