CG Accident : तेज रफ्तार एसयूवी ट्रक में घुसी, 1 की मौत, एक गंभीर
CG Accident : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले की है घटना
मिली जानकारी के अनुसार, हादसे का शिकार हुई एसयूवी कार नई थी और इसे ट्रायल के लिए निकाला गया था। कार को राधिका नगर निवासी विनय मिश्रा चला रहे थे, जबकि उनके साथ फरीद नगर निवासी शफीक खान सवार था। कार अवंती बाई चौक के पास खड़े भारत गैस के सिलेंडर ले जाने वाले ट्रक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया और एयर बैग भी नहीं खुल पाए।
हादसे में विनय मिश्रा बुरी तरह फंस गए और उन्हें गंभीर चोटें आईं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शफीक खान को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी, जिसके कारण ड्राइवर कार को नियंत्रित नहीं कर पाया और ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने मृतक और घायल दोनों की पहचान कर ली है और मामले की जांच जारी है।