छत्तीसगढ़क्राइम न्यूज
CG में हैवानियत : महिला को नशीली दवा पिलाकर किया दुष्कर्म, 2 आरोपी गिरफ्तार
CG में हैवानियत : जांजगीर-चांपा। जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा थाना क्षेत्र में एक हैवानियत भरी घटना सामने आई है। जहां दो युवकों ने एक महिला को नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें – Raipur Crime : अवैध तरीके से 1 दर्जन महिलाओं का बैंक में खाता खुलवाकर करोड़ो रूपये की लेन-देन करने वाली महिला गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि दो युवकों ने उसे नशीली दवा पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी सत्यम खरे 24 वर्ष, निवासी ग्राम पीपरसत्ती, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर चांपा, निखील कुमार कोशले 19 वर्ष, साकिन ग्राम पीपरसत्ती, थाना अकलतरा, जिला जांजगीर चांपा गिरफ्तार कर धारा 376, 328, 34 भादवि के तहत की गई कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे