छत्तीसगढ़

CG : पिता ने पुत्र से मांगा टॉर्च, नही देने पर कर दी हत्या

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम अछोली में पिता ने पुत्र से टॉर्च मांगा नहीं देने पर पिता ने आवेश में आकर डंडे से पीटकर पुत्र की हत्या कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 03.07.2023 को प्रार्थी राजू यादव पिता ईतवारू राम यादव उम्र 30 वर्ष ग्राम अछोली थाना नगरी पुहचकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 01.07.2023 के शाम करीबन 06-07 बजे उसके पिता ईतवारू राम यादव ग्राम अछोली निवासी ने उसके बड़े भाई राजेश यादव ग्राम अछोली को टार्च मांगने पर नहीं देने की बात पर नाराज होकर गुस्से में आकर हत्या करने के नियत से लकड़ी के डण्डा से सिर में मारकर प्राणघातक चोट पहुचाने से दिनाँक: 02.07.2023 के रात्रि करीबन 12.00 बजे मृत्यु होने की रिपोर्ट पर थाना नगरी में मर्ग एवं धारा 302 भादवि० के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर के त्वरित कार्यवाही के निर्देश पर डीएसपी०(नक्सल ऑप्स) श्री रामकृष्ण मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना नगरी पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुये आरोपी ईतवारू राम यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया हैं।

नाम आरोपी-: ईतवारू राम यादव पिता स्व० बैसाखू राम यादव उम्र 65 वर्ष ग्राम अछोली थाना – नगरी जिला धमतरी (छ०ग०)

उपरोक्त कार्यवाही में थाना नगरी से सउनि०श्रीराम पटेल, अनिल यदु, आर०पंकज प्रधान, कल्याण नेताम, गौकरण नेताम, तरूण कोकिला का विशेष योगदान रहा ।

CG PRIME TIME

देश में तेजी से बढ़ती हुई हिंदी समाचार वेबसाइट है। जो हिंदी न्यूज साइटों में सबसे अधिक विश्वसनीय, प्रमाणिक और निष्पक्ष समाचार अपने पाठक वर्ग तक पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button