छत्तीसगढ़
CG : दुर्ग में सशस्त्र सीमा बल के जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
CG : दुर्ग। दुर्ग जिले के नेवई थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक जवान मनोज कुमार हरियाणा का रहने वाला था।
मंगलवार की रात करीब 9:30 बजे, मनोज कुमार ने अपनी ड्यूटी के दौरान राइफल से अपनी कनपटी पर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे और उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मनोज कुमार ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
Advertisement