BSNL Recharge Plans : बीएसएनएल का धमाका, सस्ते रिचार्ज प्लान्स से मचा तहलका
बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स अन्य कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं। कई प्लान्स में अन्य कंपनियों के मुकाबले अधिक डेटा दियागया है। बीएसएनएल जल्द ही 4जी नेटवर्क की सुविधा भी शुरू करने जा रहा है, जिससे ग्राहकों को हाई स्पीड इंटरनेट का अनुभव मिलेगा। बीएसएनएल की कॉल क्वालिटी और इंटरनेट क्वालिटी काफी अच्छी है।
यह भी पढ़ें – Jio Plans : Jio का धमाका! 122 रुपये में रोज 1GB डेटा
इसी कड़ी में एक बार फिर BSNL ने निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel, Jio और Vodafone Idea की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने तीन प्लान को सस्ता कर दिए हैं. कंपनी ने खास तौर पर ज्यादा इंटरनेट यूज करने वाले यूजर्स को यह बेनिफिट दिया है. BSNL ने 249, 299 और 329 वाले प्लान की कीमत काफी कम कर दी है. साथ ही BSNL ने इन रिचार्जों में सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान के लिए अब इंटरनेट की स्पीड 25Mbps कर दी है. इससे पहले यूजर्स को 10Mbps से लेकर 20Mbps तक की स्पीड मिलती थी.